चड्डी-बनियान गैंग से मिला आधा दर्जन चोरियों का माल
उज्जैन। सीरियल चोरियों को अंजाम देने वाली गुजरात की भील गैंग से नानाखेड़ा क्षेत्र में हुई आधा दर्जन चोरियों को माल बरामद हो गया है। गुरुवार को गैंग के सात सदस्यों का रिमांड खत्म हो गया था। पुलिस ने सुनार के साथ सभी को जेल भेज दिया। सितम्बर 2021 में नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के अमरनाथ एवेन्यू में धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली चड्डी-बनियान गैंग ने पिछले 10 माह में नानाखेड़ा, चिमनगंज, नागझिरी, नीलगंगा सहित अन्य थानों की कालोनियों ने सीरियल चोरियों को अंजाम देते हुए करोड़ों के आभूषण और लाखों की नगदी चुरा ली थी। गैंग कभी कम्बल ओढ़कर वारदात करती थी तो कभी चड्डी-बनियान में सूने मकानों पर धावा बोल देती थी। एक रात में 6 से 7 मकानों में वारदात के बाद गैंग भाग निकलती थी, पुलिस को मिलते थे तो सिर्फ फुटेज। लगातार होती चोरियों को देखते हुए एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने तीन टीम बनाई और सुराग तलाशना शुरू किया। पता चला कि गैंग के सदस्य 6 से 7 सदस्य गुजरात पासिंग कार में सवार होकर रात 8 बजे शहर की आउटर कालोनियों में पहुंचते है और रात एक बजे बाद मकानों के ताले तोड़कर वारदात करने के बाद सुबह पांच बजे भाग निकलते है। सुराग मिलते ही पुलिस की टीम गुजरात के दाहोद पहुंची और गैंग के सात सदस्यों विनोद उर्फ वीनू (भील) गैंग के कार चालक राजेश भाबोर, सुनील उर्फ सोनू, कमलेश उर्फ कम्मू तडवी, नगरसिंह मिनामा, संजय मचार और बसंत उर्फ भीकू वहोनिया को गिरफ्तार कर ले आई थी। बदमाशों को नानाखेड़ा पुलिस ने 16 अगस्त से 21 अगस्त तक रिमांड पर लिया। जिसके बाद दोबारा न्यायालय में पेश कर 25 अगस्त तक रिमांड लिया गया। इन 10 दिनों में नानाखेड़ा पुलिस ने अपने क्षेत्र के अमरनाथ एवेन्यू, वृदांवनधाम, बसंत विहार और आसपास हुई आधा दर्जन चोरियों का माल गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर बरामद कर लिया। गैंग ने गुजरात के दाहोद में रहने वाले सुनार अजय सोनी को कुछ आभूषण बेच दिये थे। जिसकी बरामदगी कर सुनार को भी गिरफ्तार किया गया। टीआई ओपी अहीर ने बताया कि चोरों की गैंग से करीब 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी से बने आभूषण बरामद किये गये है।