इस दशक के अंत तक देश में 6जी लॉन्च करने की तैयार: मोदी

नई दिल्ली। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इस दशक के अंत तक 6जी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि युवा कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए समाधानों पर काम कर सकते हैं। हम इस दशक के अंत तक 6जी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। सरकार गेमिंग और मनोरंजन में भारतीय समाधानों को प्रोत्साहित कर रही है। सरकार जिस तरह से निवेश कर रही है, सभी युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर दिन नए क्षेत्र और चुनौतियां नवोन्मेषी समाधान तलाश रही हैं। उन्होंने नवोन्मेषकों से कहा कि वे कृषि से संबंधित मुद्दों का समाधान खोजें। उन्होंने युवा नवोन्मेषकों से कहा कि वे हर गांव में आॅप्टिकल फाइबर जैसी पहलों और 5जी के लॉन्च और गेमिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा देने जैसी पहलों का पूरा लाभ उठाएं। भारत इस साल अक्टूबर तक 5जी तकनीक के रोलआउट का गवाह बनने के लिए तैयार है, जिसके बारे में सरकार का दावा है कि यह सस्ती और सुलभ होगी।

 

Author: Dainik Awantika