आरटीओ का अमला उतरा मैदान में – स्कूली ऑटो-मैजिक की जप्त

आरटीओ का अमला उतरा मैदान में
– स्कूली ऑटो-मैजिक की जप्तआरटीओ का अमला उतरा मैदान में

– स्कूली ऑटो-मैजिक की जप्त
उज्जैन। नागदा उन्हेल मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरे वाहन और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत के बाद आरटीओ का अमला मैदान में दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को स्कूली ऑटो और मैजिक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सुबह 8 बजे आरटीओ संतोष मालवीय अपनी टीम के साथ मैदान में आ गए थे। आगर रोड पर स्कूली ऑटो और मैजिक की जांच शुरू की गई। 5 से 6 ऑटो और दो मैजिक ओवर लोड होना सामने आने पर उन्हें जप्त कर चिमनगंज थाने भेजा गया। स्कूली बच्चों को छोड़ने वाले ऑटो और मैजिक चालकों को आरटीओ कार्रवाई की जानकारी लगी तो वह जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने पहुंचे। इस दौरान कई अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ी। आरटीओ द्वारा जप्त ऑटो मैजिक स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए जिसके चलते अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने जाना पड़ गया।

Author: Dainik Awantika