हादसे के बाद सड़कों पर उतारा आरटीओ का उड़नदस्ता
उज्जैन। उन्हेल-नागदा मार्ग पर स्कूली वाहन और ट्रक की भिड़ंत के बाद एक बार फिर आरटीओ का उड़नदस्ता सड़कों पर उतर आया है। शुक्रवार को दस्ते ने स्कूली वाहनों की चैकिंग शुरू की और कुछ आटो चालको पर जुर्माना लगाया।
22 अगस्त को नागदा के फतिमा कांवेंट हाई सेकेंडरी और एगोशदीप स्कूल के 15 बच्चों से भरे वाहन को राजस्थान पासिंग ट्रक ने झिरन्या फंटे पर टक्कर मार दी थी। दर्दनाक हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई थी और 11 बच्चों को अब भी उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद एक बार फिर आरटीओ ने स्कूली वाहनों की जांच का अभियान शुरू कर दिया है। 2 दिन पहले नागदा में की गई कार्रवाई के बाद शुक्रवार को शहर में आरटीओ का उड़नदस्ता सड़कों पर दिखाई दिया। दस्ते ने इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग पर केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों का लेकर जा रहे आटो-मैजिक की चैकिंग की। जिसमें सामने आया कि प्रायवेट वाहन बच्चों को क्षमता से अधिक भरकर लाने-ले जाने का काम कर रहे है। दस्ते ने कुछ आटो को जब्त किया और जुर्माने की कार्रवाई की। आगररोड पर भी आटो की चैकिंग कर कुछ जब्त किये गये। सुबह-सुबह आरटीओ की कार्रवाई देख आटो चालक जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन आटो चालकों के पास स्कूली बच्चों की छोड़ने की परमिशन नहीं होना सामने आया। आरटीओ दस्ते के अनुसार जो भी आटो चालकों के पास थ्रीप्लस वन की परमिशन है, लेकिन बच्चों को क्षमता से अधिक भरकर छोड़ा जा रहा है। स्कूली बच्चों को छोड़ने की परमिशन लेना होगी और आॅटो पर पीला रंग करवाना होगा। जिस पर आटो चालकों में नाराजगी नजर आई।