प्रधानमंत्री आज से दो दिन की गुजरात यात्रा पर

ब्रह्मास्त्र अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे अहमदाबाद और भुज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरूवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि मोदी अपनी यात्रा की शुरूआत में 27 अगस्त को अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने नए फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव समारोह को संबोधित करेंगे।

Author: Dainik Awantika