पन्ना कलेक्टर पर नाराज हुए मुख्यमंत्री, कोई अनुचित राशि न मांगे, अगर ऐसा होता है तो उसे बर्खास्त करो
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने जिले की सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज ने शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की। सीएम को अफसरों ने बताया आवास योजना (शहरी) में 62% आवास पूरे हुए हैं बाकी पर काम चल रहा है। इसपर सीएम ने पूछा बाकी के काम क्यों पूरे नहीं हुए क्या कोई परेशानी है। इस पर कलेक्टर ने जवाब दिया जियो टैगिंग में दिक्कत आई है। मार्च में 6500 नए आवास मंजूर हुए हैं इसलिए भी देरी हुई है। इस पर सीएम ने पूछा कि आवास योजना के कामों को कमिश्नर भी देखते हैं या नहीं क्या परेशानी है। पन्ना कलेक्टर ये बताएं कि अगर 4 महीने तक जियो टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा। सीएम ने कलेक्टर से कहा आपके पास या तो जानकारी नहीं हैं या आप बता नहीं पा रहे हो ये बात कतई ठीक नहीं।
सीएम तक पहुंची आवासों में रिश्वत मांगने की शिकायतें
सीएम ने कहा सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें। मेरे पास जो जानकारी आई है उनमें अनुचित मांग करने की शिकायत है, देखो ये क्या मामला है, जांच करो और रिपोर्ट दो क्या कार्रवाई की? सीएम ने सख्त लहजे में कहा – मेरे पूछने का मतलब सीधा है कि कहीं भी, कोई भी अनुचित राशि ना मांगे, जो मांगे उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करें।