इंदौर में आज टॉय क्लस्टर का शिलान्यास : बच्चों के खिलौनों की बड़ी सौगात देंगे सीएम शिवराज, चीन से आ रहे खिलौनों की निर्भरता भी कम होगी
फर्स्ट क्राय, फन स्कूल, ओके प्ले, हेमलेस, और अमेरिका की हेसब्रो इंदौर में बनाएगी खिलौने
इंदौर। बच्चों के लिए इंदौर में बड़ी सौगात मिलने वाली है। इंदौर में आज टॉय क्लस्टर का शिलान्यास होगा। गौरतलब है कि पहले 70% से अधिक बच्चों के खिलौने चीन से आते थे। अब निर्भरता कम होती जा रही है। इंदौर में खिलौनों का उद्योग लगने के बाद चीन से आने वाले खिलौनों में और कमी हो जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इसकी आधारशिला रखेंगे। इसके लिए मल्टी नेशनल टॉय कंपनियों ने अभी से जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। इसमें 20 कंपनियों को जगह दी जाएगी। राज्य सरकार ने इन सभी के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। ये सभी कंपनियां इंदौर व मप्र की ही होंगी। जबकि दूसरे चरण में यहां भारत की मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी। इसमें फन स्कूल (चैन्नई), ओके प्ले (नई दिल्ली), फर्स्ट क्राय (महिंद्रा), हेमलेस (रिलायंस), हेसब्रो (अमेरिका) भी आने की तैयारी में है। फर्स्ट क्राय ने तो इंदौर में सरकार से 100 एकड़ की मांग की है। ये अकेली कंपनी यहां 200 करोड़ का निवेश करेगी।
दरअसल, इंदौर में सितंबर 2020 में टॉय क्लस्टर बनाने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब यानी 13 मई को इंदौर में स्टार्टअप पॉलिसी लांच कार्यक्रम के साथ ही टॉय क्लस्टर को भी लांच किया जाएगा। राऊ के पास रंगवासा में तैयार हो रहा यह क्लस्टर 3 हजार 400 लोगों को प्रत्यक्ष रुप से रोजगार देगा। खिलौना उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि इंदौर आने वाले समय में टॉय हब के रुप में ग्लोबली उभरेगा।