विश्व कुश्ती में उज्जैन की प्रियांशी प्रजापत को कांस्य, प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया

कई हस्तियों ने दी बधाई

उज्जैन। बुल्गारिया में सम्पन्न हुई विश्व जूनियर डी वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में ( STLING) उज्जैन की प्रियांशी प्रजापत ने काँस्य पदक जीत कर प्रदेश व देश का गौरव बढ़ाया। प्रियांशी ने 50 कि. भार वर्ग में कजाकिस्तान की लोरा को 8-0 से व यूक्रेन की ऐडा को 9-4 से हराया। कांस्य पदक के मुकाबले में मंगोलिया की मुनखाबाट को 12-4 से हरा कर प्रदेश को कांस्य पदक दिला कर गौरवान्वित किया। प्रियांशी के पिता मुकेश प्रजापत भी उज्जैन के अच्छे पहलवान रहे हैं। इस उपलब्धि पर म.प्र. कुश्ती संघ के अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, ओलंपियन पप्पू यादव, विक्रम अवार्डी खत्री, सुरेश राणे, विनय कुमार, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, अंतरराष्ट्रीय कोच राधेश्याम आर्य ने बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में लगातार म.प्र. की उपस्थिति से ओलंपियन पप्पू यादव ने प्रदेश की विकसित हो रही कुश्ती पर प्रशंसा जाहिर की।