पानी के तेज बहाव से गंभीर नदी में गिरा ट्रैक्टर

उज्जैन। शहर से 35 किलोमीटर दूर उन्हेल-करनावद मार्ग पर रविवार दोपहर पुलिया से ट्रैक्टर गंभीर नदी में जा गिरा। चालक पानी के तेज बहाव में डूब गया, साथी को लोगों की मदद से बचा लिया गया। चालक की तलाश में रेस्क्यू किया गया, लेकिन अंधेरा गहराने पर सर्चिंग रोकना पड़ गई।
उन्हेल थाने के उप निरीक्षक पवन वास्कले ने बताया कि उन्हेल-करनावद के बीच गंभीर नदी की पुलिया बनी हुई है। रविवार सुबह गंभीर डेम का गेट खोलने पर पुलिया से पानी का बहाव काफी तेज हो गया था। पानी बढ़ने से आवागमन बंद था और गांव के चौकीदार लोगों को आने जाने से रोक रहे थे। दोपहर 2 बजे के लगभग करनावद से उन्हेल की ओर आ रहे ट्रेक्टर ने पुलिया से निकलने की कोशिश की। ट्रैक्टर पर 2 लोग सवार थे चौकीदार और ग्रामीणों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। दोनों ने गांव वालों की बात नहीं सुनी और ट्रैक्टर पुलिया पर लेकर पहुंच गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर गंभीर नदी में जा गिरा। हादसा देख ग्रामीणों ने दोनों को बचाने के प्रयास किए। इस दौरान एक को बचा कर बाहर निकाल लिया गया। ट्रैक्टर चला रहा चालक डूब गया था। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पानी का बहाव इतना अधिक था कि डूबे चालक को तलाश पाना नामुमकिन था। पानी का बहाव कम कराने के लिए गंभीर डेम का खुला गेट नंबर 3 बंद कराना पड़ गया। रेस्क्यू के लिए उज्जैन से होमगार्ड की एनडीईआरएफ टीम को बुलाया गया। करीब ढाई घंटे बाद पानी कम होने पर सर्चिंग शुरू की गई लेकिन चालक का कुछ पता नहीं चल पाया। अंधेरा गहराने पर रेस्क्यू रोक दिया गया था सोमवार सुबह दोबारा चालक की तलाश शुरू की जाएगी।