मप्र में कांग्रेस लगाएगी गांधी चौपाल : 2 अक्टूबर से होगी शुरुआत, प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शहर और जिला अध्यक्षों को जारी किया फरमान
इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तथा पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस अब गांधी चौपाल लगाने जा रही है। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी और समापन 30 जनवरी 2023 को होगा। चौपाल लगाने के लिए समन्वयक की नियुक्ति की जाना है, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 7 दिन में नाम मांगे हैं। इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश के समस्त शहर व जिला अध्यक्षों को फरमान जारी कर दिया है।
वर्ष-2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसियों को एकजुट करने को लेकर प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि तक हर एक विधानसभा और जिले के हर एक गांव में गांधी चौपाल लगाने का फैसला लिया है। यह चौपाल कांग्रेस के व्यापक जनसंपर्क अभियान का हिस्सा है। चौपाल लगाने के फैसले से नाथ ने विधायकों, जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों, शहर व जिला अध्यक्षों को पिछले दिनों अवगत करा दिया था।
भोपाल से जारी हुए फरमान में चौपाल लगाने के लिए जिला, ब्लॉक, मंडलम और सेक्टर में समन्वयक की नियुक्ति की जाना है।