पांच महीने से क्षेत्रवासी थे परेशान, सूझबूझ से मिलने लगा पानी
उज्जैन। 5 महीने से पानी के लिए परेशान हो रहे लोगों को पीएचई के कर्मचारी ने राहत दिलाई। दरअसल वार्ड क्रमांक 26 के लक्कड़गंज क्षेत्र में करीब आधी कॉलोनी को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा था, जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम और पीएचई में की गई थी, लेकिन कोई भी समस्या की जड़ को पकड़ नहीं पा रहा था। पीएचई के उपयंत्री को जब इस मामले का पता चला तो वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने करीब अलग-अलग जगहों पर 5 से 6 गड्ढे किए, जिसके बाद समस्या का समाधान मिला और पाइप लाइन की पास करीब 20 फीट से अधिक लंबी पीपल के पेड़ की जड़ को निकाला गया। इस वजह से पाइपलाइन चौक हो गई थी और लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा था। 20 फीट लंबी पीपल के पेड़ की जड़ को निकालने के बाद अब लोगों के घरों में पानी सुचारु रूप से पहुंचने लगा है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद रहे और जब तक पानी लोगों के घरों में नहीं पहुंचा तब तक वह कार्य में जुटी रही।