चोरी के बाद कम दाम में ठिकाने लगाता देता था बाइक
उज्जैन। कम दाम में बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया तो चोरियों को खुलासा हो गया। उसकी निशानदेही पर 6 बाइक बरामद की गई है। बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन जेल भेजने के आदेश दिये गये। नागझिरी थाने के एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर प्रेमनगर देवासरोड से कम दाम में बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को संदेह का आधार पर हिरासत में लिया गया। उससे बाइक के दस्तावेज मांगे गये तो वह दिखा नहीं पाया। बाइक की जानकारी जुटाने पर सामने आया कि कुछ समय पहले क्षेत्र के हाट बाजार से चुराई गई थी। बाइक चोरी की होना सामने आने के बाद सख्त पूछताछ की गई तो युवक ने चोरी करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर छह बाइक बरामद होने पर वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया, लेकिन न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश जारी हो गये। एसआई के अनुसार उसकी निशानेदही से बरामद तीन बाइक नागझिरी थाना क्षेत्र के हाट बाजार, शराब दुकान और प्रेमनगर से चुराई गई थी। एक बाइक नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के शनि मंदिर और दो माधवनगर थाना क्षेत्र के एसएस अस्पताल के बाहर से चोरी किया जाना सामने आया है। कुछ बाइक उसने कम दामों में ठिकाने लगा दी थी, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।