हरियाणा सेवा आश्रम के महाराज कृष्णगिरी पर केस दर्ज
उज्जैन। बाबा महाकाल की भस्मारती और जलाभिषेक के नाम पर रुपए लेकर दर्शन नहीं कराने के मामले में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को हरियाणा सेवा आश्रम के महाराज कृष्णगिरी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से कर्कराज पार्किंग के पास हरियाणा सेवा आश्रम के महाराज कृष्णगिरी द्वारा श्रद्धालु से भस्मारती और जलाभिषेक के नाम पर पैसे लेकर दर्शन नहीं करने के मामले में प्रकरण दर्ज किये जाने का पत्र प्रस्तुत किया था। मामले में महाराज के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जयपुर के कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ अनमोल शर्मा ने 8 अगस्त को मंदिर समिति से शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उन्होने कृष्णगिरी महाराज से 7 अगस्त को महाकाल दर्शन के लिये संपर्क किया था। महाराज ने प्रति व्यक्ति भस्मारती के 1300 रुपये और जलाभिषेक के प्रति व्यक्ति 1500 रुपये बताये थे, उन्होने पैसे जमा कर दिये। 8 अगस्त को आने पर महाराज ने उन्हे दर्शन नहीं कराये और टाल मटोल करने लगे। महाराज से पैसों के संबंध में कहा गया तो उनका कहना था कि मंदिर समिति को जमा कर दिये है। अनमोल ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मंदिर समिति 1500 रुपये में प्रति दो व्यक्ति को गर्भगृह में जलाभिषेक के लिये प्रवेश देती है। जबकि महाराज ने प्रति व्यक्ति 1500 रुपये लिये थे। पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। बाबा से पूछताछ की जाएगी।