शादी के 2 साल बाद जहर खाकर की आत्महत्या

उज्जैन। शादी के 2 साल बाद विवाहिता ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। मामला गंभीर होने पर डॉक्टरों की पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट आने पर सीएसपी स्तर पर जांच शुरू की जाएगी।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम धनड़ा में रहने वाली जया पति विरेन्द्र आंजना 18 वर्ष को मामा गोपाल मंगलवार शाम उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था। जया ने जहरीला पदार्थ खाया था, जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि मृतिका का 2 साल पहले ही विवाह हुआ था, मायका झिरन्या में है। उसकी शादी 16 वर्ष की उम्र में कर दी गई थी। मामा गोपाल का कहना था कि गेहूं में रखने वाली सल्फास की गोली का पैकेट मुंह से फाड़ते समय प्रभाव में आ गई थी, लेकिन मृतिका का शरीर नीला पड़ चुका था, जिसके चलते संदेह होने पर पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। प्रधान आरक्षक मुनेश दुबे ने बताया कि तहसीलदार द्वारा परिजनों के बयान लिये गये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सीएसपी स्तर पर जांच शुरू की जाएगी।

Author: Dainik Awantika