तेजगति से दौड़ते ट्रक का पहिया शिक्षिका पर चढ़ा, मौत
उज्जैन। तेजगति से दौड़ते ट्रक ने गुरुवार दोपहर शिक्षिका को रौंद दिया। पहिये के नीचे आई शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन एक किलोमीटर जाने के बाद पलटी खा गया। दबने से घायल हुए क्लीनर की भी कुछ घंटे बाद जान चली गई।
देवासरोड पर एमआईटी ग्रुप के आलोक इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका अस्ना जबीन पति शादाब चौधरी 30 वर्ष निवासी आर्दशनगर नागझिरी दोपहर में स्कूटी से घर लौट रही थी। ग्राम दताना से पहले बाबूजी का पेट्रोल पम्प के सामने पीछे से तेजगति में आ रहे ट्रक ने शिक्षिका की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। गिरते ही शिक्षिका ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई जिसके चलते मौके पर मौत हो गई। चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद पलटी खा गया। चालक कूदकर भाग निकला, क्लीनर नीचे दब गया था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नरवर टीआई कृष्णकांत तिवारी मौके पर पहुंच गये थे। शिक्षिका का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं ट्रक के नीचे दबे क्लीनर को बाहर निकाला गया। जिसके दोनों पैर दबने से कट चुके थे। उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चार घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करने के साथ ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया है।