पुलिस ने दो बंदूकें जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
देवास। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालानी बाग के सी-सेक्टर में पार्क के समीप बुधवार रात को रात करीब 11.30 बजे एक के बाद एक कई गोलियां चलने से लोग चौंक गए। लोगों को लगा कोई अपराध हो गया है, या फिर गैंगवार का मामला है। गोलियां चलने की सूचना मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पता चला कि कुछ लोगों द्वारा बंदूक टेस्टिंग को लेकर फायरिंग की गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी एमएस परमार ने बताया मामले में आरोपी शांतनु व्यास, शेखर मुकाती के खिलाफ धारा 336, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों से 12 बोर की दो बंदूकें जब्त की गई हैं।
? कुल कितने फायर किए गए हैं, इसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले कालानी बाग में शीबा होटल के समीप दो गुटों में गैंगवार हुई थी, उस दौरान भी कई फायर किए गए थे। बाद में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा था, इनके बीच पुरानी रंजिश सामने आई थी, एक आरोपी का मकान भी ध्वस्त किया गया था। इसके अलावा जिला अस्पताल तिराहा, गीताभवन क्षेत्र, बालाजीनगर क्षेत्र में भी गोलीकांड हुए थे। अंचल के हाटपीपल्या थाना क्षेत्र में भी एक गोलीकांड सामने आया था। सभी मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों को दबोचा था।