नौ साल बाद फिर गिरफ्त में आया चेन स्नेचर
उज्जैन। शिवाजी पार्क में 42 दिन पहले मंगलसूत्र झपटकर भाग बदमाश पुलि की गिरफ्त में आ चुका है। 9 साल पहले भी बदमाश ने माधवनगर क्षेत्र में स्नेचिंग को अंजाम दिया था। जेल से रिहा होने के बाद फिर वारदातों को अंजाम देने लगा। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि 21 जुलाई को शिवाजी पार्क में रहने वाली 52 वर्षीय महिला इंदिरा चौरड़िया के गले से एक तोला से अधिक वजनी मंगलसूत्र झपटने की वारदात करने वाले बदमाश को फुटेज के आधार पर देपालपुर के ग्राम आकासौदा से पकड़ा गया है। बदमाश की निशानदेही पर झपटा गया मंगलसूत्र बरामद हो गया है। वारदात में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। अब तक की पूछताछ में एक वारदात करना कबूल किया है। बदमाश से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में पता लगाया जा रहा है। शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वारदात के बाद शिवाजी पार्क और आसपास के क्षेत्रों सहित इंदौररोड पर लगे कैमरों फुटेज खंगाले गये थे। वहीं बाइक नम्बर का पता चला था, लेकिन बाइक नम्बर दूसरे वाहन का था, फुटेज के आधार पर पता चला कि बदमाश पुराना स्नेचर है और पूर्व में भी माधवनगर थाना क्षेत्र में हुई स्नेचिंग में पकड़ा जा चुका है। एक माह की तलाश के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।