पुलिस को देखते ही गाड़ियां छोड़ भागने लगे युवक
उज्जैन। हरिफाटक ब्रिज पर देर रात तक गाड़ियां खड़ी कर भीड़ लगाने वालों की लगातार शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार रात महाकाल पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई युवक गाड़ियां छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने भूखीमाता, शंकराचार्य चौराहा पर चैकिंग कर वाहनों की तलाशी ली।
महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि हरिफाटक ब्रिज पर आसपास क्षेत्र के रहने वाले युवको की देर रात तक भीड़ लगी होने और वाहनों की कतार लगी होने की शिकायत कुछ दिनों से मिल रही थी। बीती रात एसआई जयंत डामोर, एसआर चौहान, अनिल ठाकुर की टीम बनाई गई और 5 से 6 जवानों को चैकिंग के लिये रवाना किया गया। ब्रिज पर काफी युवको की भीड़ नजर आई। पुलिस ने जैसे ही तलाशी अभियान शुरू किया, कई युवक अपने वाहनों को छोड़कर भागने लगे। कुछ को पकड़ा गया और पूछताछ कर तलाशी ली गई। सभी हिदायत देकर छोड़ा गया है। चैकिंग पर निकली पुलिस टीम ने भूखी माता मंदिर क्षेत्र में भी देर रात तक घूमने वालों से पूछताछ की और वाहनों को चैक किया। टीम शंकराचार्य चौराहा भी पहुंची थी, जहां चैकिंग देख कई लोग भाग निकले। इस दौरान चार पहिया वाहनों को भी चैक किया गया। टीआई गौतम के अनुसार त्यौहारों को देखते ही सरप्राईज चैकिंग लगातार की जाएगी, इस दौरान क्षेत्र की होटलो, लॉजों को भी चैक किया जाएगा।