खटीक वाडा क्षेत्र में बोहरा परिवार के यहां सवा लाख रुपए की चोरी

उज्जैन। खटीकवाडा क्षेत्र में एक बोहरा परिवार के घर चोरी की वारदात हो गई। बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी में रखे सवा लाख रुपए चुरा ले गए। जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय परिवार घर में ही सो रहा था। उन्हें वारदात का पता तक नहीं चल पाया। सुबह जब परिवार के सदस्य जागे तब चोरी की वारदात का पता चला। और पुलिस को सूचना दी। जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि खटीकवाडा क्षेत्र में निजामुद्दीन पिता हकीमुद्दीन खंजाची परिवार के साथ रात में घर पर सो रहे थे। इसी दौरान उनके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर बदमाश अंदर घुस गए और जाली काटकर कमरे में प्रवेश कर गए। जिस कमरे में परिवार सो रहा था उसके पास के कमरे में बदमाश घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे  1 लाख 25 हजार रुपए चुरा ले गए। बताया जाता है कि जिस समय चोरी की वारदात हुई उस समय परिवार के सदस्य कमरे में सो रहे थे। और कूलर चल रहा था इस वजह से उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लग पाई।

Author: Dainik Awantika