आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती वृद्धा के बेटे को सुरक्षा गार्डो ने पीटा
युवक ने बनाया घटना का वीडियो, पुलिस हमने दर्द की शिकायत
उज्जैन। आज सुबह आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्डों ने डॉक्टर के साथ मिलकर भर्ती वृद्धा के बेटे पर चोरी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की। मामला चिमनगंज थाने पहुंचने पर पुलिस ने जांच शुरू की है। घटना का वीडियो सामने आया है। गार्डों ने वीडियो बनाने वाले युवक को भी धमकाने का प्रयास किया था।
शाजापुर के ज्योति नगर में रहने वाला रामचंद्र पिता बद्रीलाल बैरागी चाय की दुकान संचालित करता है। तीन दिन पहले मां भगवती बाई को उपचार के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज लेकर आया था। आज सुबह मां का ऑपरेशन होना था। जिसके चलते डॉक्टर ने उसे दवा लिखकर दी थी। रामचंद्र अपने बेटे के साथ दवा लेने मेडिकल पर गया और वापस लौटा तो गार्डों ने उसे प्रवेश देने से रोक दिया। उसने अपने बेटे का पास लेकर मां को दवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया लेकिन गार्डों ने पास बेटे का होना बताकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में एक डॉक्टर भी शामिल हो गया और सभी ने मिलकर रामचंद्र के साथ मारपीट की। गार्ड और डॉक्टरों द्वारा रामचंद्र पर चोरी का आरोप लगाया जा रहा था। पूरे घटनाक्रम का आगर के एक युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। रामचंद्र मां को दवा उपलब्ध कराने के बाद शिकायत लेकर चिमनगंज थाने पहुंचा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। गौरतलब है कि आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में आए दिन मरीज और उनके परिजनों के साथ घटनाक्रम सामने आते हैं वहीं भर्ती मरीजों के परिजनों के वाहन भी सबसे अधिक मेडिकल कालेज से ही चोरी होना सामने आ रहे हैं। पुलिस कई बार कॉलेज प्रबंधन को कैमरे लगाने की हिदायत दे चुकी है लेकिन जो कैमरे लगे हैं वह भी हमेशा बंद पाए जाते हैं।