84 लाख 55 हजार की नल जल योजना का विधायक चौहान ने किया भूमिपूजन
महिदपुर। ग्राम धुलेट में विगत समय से ग्रामीणजनों के द्वारा नल जल योजना की मांग क्षेत्र के विधायक चैहान से की जा रही थी। जानकारी देते हुए भाजपा मिड़ीया प्रभारी आम सोनी के द्वारा बताया गया कि गुरुवार शाम को 7 बजे को ग्राम पंचायत धुलेट में नल जल योजना के भूमि पूजन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक बहादुर सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्षता कृष्णा शिवनारायण सूर्यवंशी नें की विशेष अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशन सिंह तंवर थे। परंपरानुसार कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहना एवं साफा बांधकर पीएचई विभाग एसड़ीओ जांगडे, उपयंत्री, ग्राम सरपंच सचिव भाजपा कार्यकतार्ओं तथा ग्रामीणजनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक चैहान के द्वारा योजना के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्र में होनें वालें विकास कार्यो पर प्रकाश ड़ाला गया एवं 84 लाख 55 हजार की लागत से निर्मित होनें वाली नल जल योजना का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसड़ीओ एस आर जांगड़े भाजपा जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह पटेल, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय सिंघानिया, महामंत्री महेश शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष नानी बाई ओम प्रकाश माली उपाध्यक्ष राजाराम कहार ग्राम धुलेट के समस्त पंचगणों के साथ ही सैंकडोे की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री महेश शर्मा नें किया आभार एसड़ीओ पीएचआई लोक स्वास्थ्य एस आर जांगड़े नें माना।