शाजापुर के शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रपति पुरुस्कार
शाजापुर। जिले के कालापीपल तहसील के छोटे से गांव रामड़ी के निवासी व बेरछा जैसे ग्रामीण क्षेत्र से अपनी शासकीय सेवा की शुरुआत करने वाले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के जीवविज्ञान के शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर तथा ग्वालियर जैसे महानगरों में कार्यरत शिक्षकों को पीछे छोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान के लिए इनका चयन हुआ है।
स्कूली शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के लिये देशभर से चयनित शिक्षकों को वर्ष 2022 का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 5 सितंबर को प्रदान किया जाएगा। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त आदेश अनुसार इस वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों के 46 शिक्षकों को चुना गया है।
इनमें मध्यप्रदेश से दो शिक्षकों को नामांकित किया गया है। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा स्कूली शिक्षा में उनके अद्वितीय योगदान का सम्मान करने के लिए 5 सितंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शाजापुर के शिक्षक ओमप्रकाश पाटीदार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।