गिरीराज रतन कालोनी में सूने मकान पर चोरों का धावा
उज्जैन। नाइट ड्यूटी पर गई नर्स के घर शुक्रवार-शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। सुबह वारदात का पता चलने पर मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस चोरों का सुराग तलाशने के लिये कैमरों का पता लगा रही है। शासकीय चरक भवन की स्टॉफ नर्स प्रियंका पिता ओमप्रकाश नागौत्रा 26 वर्ष मूलरुप से मंडला की रहने वाली है। शुक्रवार को नाइट ड्युटी होने पर रात 8 बजे चरक भवन आई थी, मकान सूना था। शनिवार सुबह घर पहुंची तो ताला टूटा मिला। चोरों ने धावा बोलकर वारदात को अंजाम दे दिया था। मामले की जानकारी चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये मौके पहुंची, इस दौरान प्रियंका ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखा सोने का हार, 2 अंगूठी, मंगलसूत्र, कंदौरा, पायल और 10 हजार रुपये नगद चोरी किये है। उसका रिश्ता भोपाल में तय हुआ है और दिसंबर में शादी होने वाली है। जिसके चलते आभूषण कुछ समय पहले ही खरीदे थे। पुलिस ने जांच के लिये फिगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। चोरों का सुराग तलाशने के लिये क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गये, लेकिन निमार्णाधीन कालोनी होने की वजह से वारदात स्थल के आसपास कैमरे लगे होना सामने नहीं आए। कालोनी के बहारी और आसपास में लगे कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। फिलहाल मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।