पिता बोले बेटी को पसंद नहीं करता था दामाद

उज्जैन। कालापीपल से लापता महिला नानाखेड़ा बस स्टेंड बेहोशी की हालत में मिली थी। जिसकी कुछ देर बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई। शनिवार को मायके और ससुराल पक्ष से परिजन उज्जैन पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये। इस दौरान मृतिका के पिता ने कहा कि बेटी को दामाद पसंद नहीं करता था, चार माह पहले ही शादी हुई थी।
शुक्रवार शाम को कुछ लोगों ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना देकर बताया था कि बस स्टेंड पर एक महिला बेहोश हालत में पड़ी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान के प्रयास करने पर सामने आया कि वह कालापीपल की रहने वाली मालती पति आनंद विश्वकर्मा 24 वर्ष है। हरतालिका तीज को रात्रि जागरण के दौरान लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी कालापीपल थाने में दर्ज है। पुलिस ने परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए सूचना दी। शनिवार सुबह ससुराल पक्ष के साथ आष्टा में रहने वाले परिजन उज्जैन पहुंचे। इस दौरान पति और जेठ संजय ने मालती पर आभूषण लेकर एक युवक के साथ घर से भागने का आरोप लगाया। जिस पर मायके पक्ष से उनकी तनातनी हो गई। मालती के पिता गबूलाल विश्वकर्मा ने कहा कि चार माह पहले ही शादी हुई थी। बेटी को दामाद पसंद नहीं करता था, शादी के कुछ दिन बाद वह मायके आ गई थी, सप्ताहभर पहले ही जेठ-जेठानी लेने आये थे। दामाद पीएचई में ठेकेदारी करता है। बेटी पर युवक के साथ भागने का आरोप गलत है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने पर नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया, इस दौरान तहसीलदार ने मायके और ससुराल पक्ष दोनों के बयान दर्ज किये। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालती की मौत का सहीं कारण सामने आ पायेगा।