जुआरियों ने बताया किस रास्ते से आते थे दांव लगाने
उज्जैन। निगमकर्मी के घर ताश-पत्ती से हार-जीत का दांव लगाने वालों को सोमवार दोपहर पुलिस ने बिलोटीपुरा लेकर पहुंची, जहां जुआरियों ने बताया कि सभी अलग-अलग रास्तों से होकर मकान तक पहुंचे थे। पुलिस ने सभी रास्तों की तस्दीक की। क्राइम ब्रांच और जीवाजीगंज पुलिस ने रविवार शाम बिलोटीपुरा में नगर निगम दरोगा मुकेश उर्फ कप्तान सारवान के घर दबिश देकर जुआघर का खुलासा किया था। पुलिस ने मुकेश सारवान जुबेर निवासी गांधीनगर, सैफ जूना सोमवारिया, रईस खां एकतानगर, मनसुख जूना सोमवारिया, अनोखी जानसापुरा और अनिल मीणा निवासी सार्थक नगर को गिरफ्तार किया था। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जीवाजीगंज पुलिस ने पूछताछ शुरू की थी। सोमवार को मामले की तस्दीक के लिये सभी को रस्सी से बांध बिलोटीपुरा ले जाया गया। जहां जुआरियों ने बताया कि अनंतपेठ की गलियों से होते हुए मुकेश के घर तक पहुंचते थे। जहां ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में दांव लगाया जाता था। पुलिस ने जुआरियों को उन गलियों में लेकर पहुंची जहां से वह आते-जाते थे। टीआई गगन बादल ने बताया कि जुआरियों में शामिल निगमकर्मी की भैरवगढ़ थाना पुलिस को हफ्तावसूली में कुछ महिनों से तलाश थी, जिसे भैरवगढ़ पुलिस ने आकर गिरफ्तार किया। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के साथ धारा 151 भी लगाई थी। दोपहर 3 बजे बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से छह जुआरियों को जेल भेज दिया गया। निगमकर्मी को हफ्तावूसली के मामले में जमानत मिलने पर रिहा किया गया है।