किंकर्तव्यविमूढ़ मठ हो प्रधानमंत्री आवास का नाम : महुआ

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रतिष्ठित राजपथ का नाम बदलकर ‘कार्तव्य पथ’ करने की केंद्र सरकार की योजना पर कटाक्ष किया है। महुआ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नए आधिकारिक आवास का नाम ‘किंकर्तव्यविमूढ़ मठ’ होगा।” आपको बता दें कि इसका शाब्दिक अर्थ ‘घबराया हुआ मठ’ होता है। इंडिया गेट सी-हेक्सागन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन तक की सड़क और क्षेत्र को कार्तव्य पथ के रूप में जाना जाएगा।

Author: Dainik Awantika