शिक्षक दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान कर
जीरापुर। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है पर एडवांस किड्स स्कूल संचालक गिरिराज गुप्ता द्वारा इस दिवस को व्यापक रूप देते हुए तहसील के दूरदराज क्षेत्रों में निवासरत सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व सूचना दे आदर सहित एडवांस किड्स स्कूल में मनाए गए शिक्षक सम्मान समारोह में तिलक लगा व यथासंभव भेट दे सम्मान किया। सम्मान समारोह में अगले वर्ष भी तहसील के सभी उपस्थित अनुपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षकों को अभी से शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में आने का न्योता भी दिया ऐसा कर स्कूल संचालक ने शिक्षक दिवस के मान को बढ़ाया व शिक्षकों का हमारे जीवन में क्या महत्व है। इस मौके पर कई अतिथि के रूप में पेंशनर संघ अध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मोहनसिंह पवार, रॉयल हाइट्स स्कूल संचालक रणवीर सिंह चौहान व पत्रकार साथी व कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक व एडवांस किड्स एकेडमी के प्रिंसिपल व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
मक्सी- लायंस क्लब मक्षीजी द्वारा शासकीय तिलक स्कुल एवं कन्या हाई स्कूल में जाकर सभी शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया।निव्रत्तमान शिक्षिका श्रीमती नागर का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया, लायंस क्लब निरंतर प्रति वर्ष शिक्षकों का सम्मान करता आ रहा है। इस अवसर पर तिलक स्कुल प्राचार्य श्री सोमवंशी सर और कन्या हाई स्कूल प्राचार्य प्रमोद खापरे एवं लायंस सदस्य लायन डॉ. जी.के. जैन, लायन नरेन्द्र जैन लायन ओमप्रकाश शर्मा,लायन रामप्रशाद पाटीदार,लायन प्रकाश भावसार, लायन मयंक काबरा उपस्थित रहे।
कानड़- नेताजी सुभाष पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल कानड़ में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों व प्रतिभावान छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक कन्हैयालाल बीजापारी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के मैनेजर दीपक भटनागर ने की।
संस्था द्वारा शिक्षकों को सम्मान स्वरूप आकर्षक गिफ्ट प्रदान किए गए। साथ ही संस्था द्वारा कक्षा 12वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमकुम बैरागी, विरेंद्रसिंह चौहान व कक्षा 10वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा बीना कसुमारिया का भी आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मान किया।
महिदपुर – शासकीय मॉडल हायरसेकेंडरी स्कूल में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक गणों ने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया । कार्यक्रम मै स्कूल के छात्रों ने शासकीय मॉडल स्कूल में पदस्थ शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन एवं वंदन किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ रुकमणी भदोरिया शिक्षक रामेश्वर सोनी मोहम्मद इमरान चेतना जाटव एवं गोवा नरवरिया उपस्थित थे ।
सुसनेर- एम्बिएंस पब्लिक स्कूल सुसनेर में शिक्षक दिवस पर बच्चों द्वारा शिक्षकों को पुरुस्कार दिये गये एवं सभी शिक्षक शिक्षिका ने बच्चों को शिक्षक दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किये वहीं स्कूल संचालक महेंद्र मीणा ने बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के बारे में बताया एवं गुरु का छात्र जीवन में क्या महत्व इसे बताते हुए आरुणि की गुरु भक्ति की कहानी सुनाई इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्रा एवं प्रिंसिपल शबनम मैडम, श्याम मालवीय, चेन सिंह, नीलेश सर्, शाहीन मंसूरी, अनीता जाट आदि मौजूद रहे
देवास- मानव जीवन के उद्धार में अगर सबसे बड़ा योगदान किसी का है तो वह गुरु का है गुरु के ज्ञान के बिना एक सफल जीवन की कामना नामुमकिन है। आदिमानव से लेकर एक सभ्य समाज की स्थापना में गुरुओं का विशेष योगदान रहा है। गुरुओ की बदौलत ही आज हम विकास के इस शिखर पर पहुंचे है। गुरुजनों का जितना सम्मान किया जाए आदर किया जाए उतना कम है यह समाज हमेशा गुरुओं का ऋणी रहेगा। उक्त विचार शहर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस द्वारा जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में मनाए गए शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहे।