बजरंग दल कार्यकर्ता से मारपीट के बाद मचा बबाल
उज्जैन। फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के महाकाल दर्शन का विरोध करने पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता ने सीएसपी-टीआई से झूमाझटकी कर दी। पुलिस ने कार्यकर्ता को पीट दिया। मामले ने तूल पकड़ा और बबाल मच गया। बजरंग दल ने महाकाल थाने का घेराव कर दिया। पुलिस मुदार्बाद के नारे लगाये गये। देर रात तक महाकाल मंदिर क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
मंगलवार शाम फिल्म बह्मास्त्र की सफलता के लिये अभिनेता रणवीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी महाकाल दर्शन के लिये पहुंचने वाले थे। इस बात की खबर बजरंग दल के कार्यकतार्ओं को लग गई। उन्होंने रणवीर कपूर द्वारा दिये गये बयान बीफ खाने को लेकर विरोध के स्वर मुखर कर दिये और महाकाल मंदिर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गये। प्रशासन ने सेलेब्रिटियों के दर्शन की पूरी व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन बजरंग दल के कार्यकतार्ओं के प्रदर्शन को देखते हुए रणवीर-आलिया को मंदिर तक पहुंचने से रोक दिया। बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने रोकने के लिये बेरिकेट्स लगा रखे थे। एक कार्यकर्ता ने बेरिकेट्स हटाकर अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया। सीएसपी ओपी मिश्रा ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने झूमाझटकी शुरू कर दी, जिसमें सीएसपी की वर्दी का बटन टूट गया और हाथ में चोंट लग गई। टीआई मुनेन्द्र गौतम और महाकाल थाना पुलिस ने कार्यकर्ता दिलीप को रोकने का प्रयास किया तो उसने टीआई के साथ भी अभद्रता करते हुए कॉलर पकड़ ली। अधिकारियों के साथ अभद्रता होती देख पुलिसकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और कार्यकर्ता की पहले तो जमकर पिटाई की और थाने लाकर उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया। कार्यकर्ता के साथ मारपीट और प्रकरण दर्ज होने पर बजरंग दल ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और महाकाल थाने का घेराव कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक थाने के बाहर हंगामा चलता रहा। बजरंग दल के अंकित चौबे की मांग थी कि टीआई को सस्पेंड किया जाएगा। थाने के बाहर जय श्री राम और पुलिस मुदार्बाद के नारे लगाए गये। देर रात तक महाकाल मंदिर क्षेत्र में बबाल का माहौल बना रहा। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने एक एसआई को सस्पेंड करने और टीआई के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिये।