दमोह में स्कूल जा रहे मासूम को ट्रक ने कुचला
दमोह। बुधवार सुबह 5 साल के मासूम को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देहात थाना क्षेत्र में आने वाले लक्ष्मण कुटी मंदिर के पास हुआ। महंतपुर निवासी पहली में पढ़ने वाला छात्र श्रीकांत पटेल सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। वह सड़क पार कर रहा था ,उसी दौरान यह हादसा हो गया।