सुसज्जित रथों से होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
उज्जैन। गणपति बप्पा के दस दिवसीय उत्सव की बिदाई का समय करीब आ गया है। शुक्रवार को बप्पा अपने धाम लौट जाएगें। इस बार बप्पा की बिदाई के लिये नगर निगम 9 सुसज्जित रथों को तैयार कर रहा है। जिसमें बप्पा की प्रतिमा को रख केडी पैलेस तक ले जाया जाएगा।
अनंत चतुदर्शी का पर्व 9 सितंबर को है। 10 दिनों तक घरों, सार्वजनिक स्थानों, शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थानों में विराजित गणपति बप्पा को बिदाई दी जाएगी। सुबह से ही बप्पा को अपने धाम पहुंचने के लिये लोग घरों से निकल पड़ेगें। क्षिप्रा नदी के घाटों के साथ हीरामिल की चाल स्थित कुंड में प्रतिमाओं को विजर्सन किया जाएगा। प्रतिवर्ष पर्यावरण की दृष्टि से नगर निगम प्रतिमाएं एकत्रित करने के लिये अपने वाहनों को विर्सजन स्थालों पर खड़ा करता है। जिसको लेकर पूर्व में विरोध के स्वर उठ चुके है। इस बार नगर निगम प्रतिमाओं को एकत्रित करने के लिये वाहनों को 9 रथों के रुप में तैयार कर रहा है। जिसमें मेट बिछाई जाएगी। झंडो और गुब्बारों से सजाया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि अनंत चतुदर्शी पर रथों का पूजन होगा और विर्सजन स्थानों की ओर रवाना किया जाएगा। निगमकर्मी प्रतिमाएं एकत्रित करेगें और एक साथ सभी गणेश प्रतिमाओं का पूजन किया जाएगा जिसके बाद केडी पैलेस विर्सजन के लिये ले जाया जाएगा। रथ क्षिप्रा नदी के त्रिवेणी, गऊघाट, रामघाट, हीरामिल कुंड सहित अन्य सरोवरों के आसपास खड़े रहेगें। प्रतिमा विर्सजन के बाद दोबारा उसी स्थान पर पहुंचेगें।