शिक्षक परिवार ने किया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान
जगोटी। स्थानीय शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक परिवार द्वारा हाल ही में निर्वाचित हुए पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। अध्यक्षता संस्था प्रभारी लता भाटिया ने की। सरपंच राहुल मुकाती, जनपद सदस्य जगदीश पंवार, उपसरपंच अर्जुन वाघेला, पंचायत सचिव दिलीप शर्मा,पंच रामचंद्र यादव,माखन यादव, हाकमसिंह पटेल आदि का शिक्षक परिवार के रूपा चूड़ासमा, बगदूलाल परमार, हीरालाल जाटवा, मनीषा मंदसौरे, संगीता परमार ममता कावलकर, रणछोड़ पांचाल का पुष्पहारों व स्मृति चिन्ह प्रदान सम्मान किया गया। शिक्षिका वंदना चौधरी ने स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। उक्त जानकारी मुजम्मिल नागौरी ने दी।