विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

महिदपुर। तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा मॉडल स्कूल के छात्रों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय साबिर अली खान के मुख्य आतिथ्य एवं श्री संजय जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन के विशेष आथित्य में किया गया, जिसमे उपस्थित छात्रों को न्यायधीश महोदय द्वारा भारतीय दंड संहिता के मुख्य बिंदु संविधान और न्यायिक प्रक्रिया तथा मानव अधिकार एवं नागरिक कर्तव्यों से अवगत कराया गया, इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ रुकमणी भदोरिया वरिष्ठ शिक्षक रामेश्वर सोनी मोहम्मद ईमरान एवं ईरफान नागोरी गौरा नरवरिया द्वारा अथितिगणो का स्वागत किया गया, उपस्थित छात्रों ने पुरे समय तन्मयता से कार्यक्रम को श्रवण कर भारत की संवैधानिक और विधिक प्रक्रिया से अवगत हुए।

Author: Dainik Awantika