बड़ा जालसाज निकला व्यापारी को ठगने वाला युवक
उज्जैन। फव्वारा चौक के व्यापारी को 1.71 लाख की चपत लगाने वाले शातिर युवक बड़ा जालसाज होना सामने आया है। उसने पहले भी कई व्यापारियों के साथ ठगी की थी। वर्तमान में इंदौर पुलिस की गिरफ्त में है। जिसे कोतवाली पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लाने का प्रयास कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को फव्वारा चौक पर अनमोल मार्केटिंग का संचालन करने वाले राजेश नागर की शिकायत पर बड?गर के महावीर पथ पर रहने वाले राहुल पिता सुरेशचंद्र सघंवी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। जांच में राहुल बड़ा जालसाज होना सामने आया है। एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कि राहुल का पता लगाने पर सामने आया कि वह पहले व्यापारी था, लेकिन उसकी हरकतों के चलते परिवार ने भी बेदखल कर दिया है। उसने उज्जैन-इंदौर के व्यापारियों को अपने जाल में फंसा और माल मंगवाने के बाद बड़नगर के व्यापारियों को कम दाम में ठिकाने लगा दिया। अप्रैल माह में दौलतगंज के लादुराम संस के नितेश जैन से 25 किलो बादाम का कट्टा मंगवाकर ठगी कर चुका है। एएसआई चंद्रभानसिंह के अनुसार जानकारी सामने आई है कि आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त मेंं है, जिसे प्रोटेक्शन वारंट पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।