नाबार्ड द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
घोंसला। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में छोटे-छोटे कदम बढ़ते दिखाई दे रहे है। जैसा कि विदित है कि नाबार्ड कई समय से विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमो के माध्यम से टिकाऊ आजीविका के अवसर मुहैया कराने हेतु प्रयासरत है, इसी क्रम में एमपी कॉन संस्था भी शासकीय कार्यक्रम के साथ मिलकर प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन विषयक रोजगार , स्वरोजगार स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रही है। इसी तारतम्य में नाबार्ड व एमपी कॉन संस्था द्वारा संयुक्त प्रयास से ड्रेस डिजाइन फॉर वोमेन ट्रेड में लक्ष्मी नगर जिला उज्जैन क्षेत्र में 30 महिला प्रशिक्षणार्थियो हेतु 6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट ट्रेड में ग्राम घोसला पर 30 प्रशिक्षणार्थियों हेतु 6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम, चौपर एवं टैक्सी ड्राइवर ट्रेड में ग्राम घोंसला जिला उज्जैन पर 30 प्रशिक्षणार्थियों हेतु 6 माह के प्रशिक्षण का शुभारंभ 8 सितम्बर को हुआ।
कार्यक्रम की रूपरेखा राकेश चौहान जिला समन्वयक एमपी कौन द्वारा रखी गई। चौहान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य, महत्व, प्रशिक्षणार्थियों के चयन प्रक्रिया,मापदंड, प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत मिलने वाले लाभ आदि विषयों पर जानकारी साझा की । इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेश चौरसिया, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ,जिला उज्जैन द्वारा प्रशिक्षण मैं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए इस प्रशिक्षण की आवश्यकता, प्रशिक्षण के महत्व एवं प्रशिक्षण उपरांत नाबार्ड अंतर्गत संचालित विभिन्न रोजगार स्वरोजगार आधारित कार्यक्रमों से कैसे लाभ प्राप्त किया जा सकता है इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही साथ नाबार्ड के बारे में एवं नाबार्ड से संचालित होने वाले विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड नागेश चौरसिया, श्रीमती नलिनी चौहान जिला प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग बोर्ड, रोहित पटेल थाना प्रभारी, शिवानी वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद, नागु वर्मा पटवारी, राकेश चौहान, जिला समन्वयक एमपी कॉन ,मास्टर ट्रेनर माया मेहता एवं कांता विश्वकर्मा, शिवानी मालवीय, लालबाबू गवली ,राहुल शर्मा , प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित थे।