ग्राम पंचायत द्वारा अंकुर महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया गया

भाटपचलाना। ग्राम पंचायत सरपंच गिरजा कुंवर राठौर जनपद सदस्य रौनक जैन उपसरपंच कान्हा चौधरी पूर्व जनपद सदस्य भानु प्रताप सिंह राठौर पंच गोपाल परिहार सहजाहा बी सहायक सचिव लोकेंद्र सिंह परिहार दिनेश पाठक महेंद्र प्रताप सिंह छोटू बना नितिन पंड्या कमल राठौर शिवराज सिंह राठौर मुकेश बना राहुल चौधरी आकाश योगी आदि द्वारा ग्राम पंचायत ,सोना मां के घाट, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं जाकर वृक्षारोपण किया गया।

Author: Dainik Awantika