पुलिस का अभियान बेअसर, भैरवगढ़ में बिक रही अवैध शराब
उज्जैन। पुलिस लगातार अवैध शराब बेचने और सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। शराब माफियाओं पर अभियान का असर दिखाई नहीं दे रहा है। भैरवगढ़ क्षेत्र में जमकर अवैध कारोबार किया जा रहा है।
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर धरपकड़ कर रही है। पिछले दिनों लगातार 3 दिनों तक जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ सौ से अधिक शराब बेचने और सार्वजनिक स्थानों पर पीने वालों का पकड़ा था, लेकिन भैरवगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों पर अभियान का असर दिखाई नहीं दे रहा है। सूत्रों की माने तो अंधेरा ढलने के बाद देशी शराब बेचने वाले गलियों में दिखाई देने लगते है। कोलूखेड़ी, उन्हेल रोड़, पारसनगर, गिट्टी खदान, टोड़ी मोहल्ला, भैरवगढ़ नाका, जैन मंदिर के पास अवैध शराब मिलने के अड्डे बन चुके है। कहा जा रहा है कि पुलिस को भी शराब बेचने वालों की जानकारी है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। जहां अवैध शराब बिक रही है, शराबी वहीं आसपास बैठकर सेवन भी कर रहे है। जिसके चलते क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है।