बलाई समाज ने किया मृत्यु भोज का बहिष्कार : मृत्यु भोज एक सामाजिक कुप्रथा- कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष परमार ने
राजगढ़। जिले की सारंगपुर तहसील में फूल माली समाज धर्मशाला पर प्रगतिशील बलाई युवा विकास कल्याण समिति सारंगपुर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि बतौर पधारे अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने अपने उद्धबोधन में कबीर की वाणी को चरितार्थ करते हुए कहा कि -जिंदा बाप को कोई न पूजे मरे बाद पुजवावे।मुठ्ठी भर चावल लेकर कौवा बाप बनावे।
मृत्यु भोज एक सामाजिक कुप्रथा है। इसका बहिष्कार किया जाना चाहिए । सभा में उपस्थित सभी समाजजनों राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात का समर्थन करते हुए संकल्प लिया कि समाज में मृत्यु भोज का बहिष्कार करेंगे।
कार्यक्रम में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों और छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक शंकरलाल मालवीय, पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय, श्रीमती कला मालवीय जनपद सदस्य सारंगपुर, मोहन रामपुरिया जनपद सदस्य,
मानसिंह मालवीय जिला अध्यक्ष जीरापुर, डॉ विष्णु मालवीय प्रदेश उपाध्यक्ष बलाई महासंघ राजगढ़, वरिष्ठ समाजसेवी जगन्नाथ मालवीय आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर आयोजन समिति के
राजेश बंसल, मनोज मालवीय, भगवान मालवीय, सन्तोष मालवीय, करण मालवीय, रामेश्वर मालवीय, शांतिलाल मालवीय, देवकरण मालवीय सहित महासंध के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।