धार । कुक्षी में शराब माफियाओं ने एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला कर दिया। पथराव में गाड़ी के कांच टूट गए। एसडीएम नवजीवन विजय पंवार और डही नायब तहसीलदार राजेश भिड़े सूचना के बाद शराब की गाड़ी पकड़ने गए थे। हमला ढोल्या और आली के बीच हुआ। खबर मिलते ही थाना प्रभारी सीबी सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे।