पवासा थाने में घुसकर पुलिसकर्मी की पकड़ी कॉलर

 

– सिसोदिया परिवार का हंगामा, केस दर्ज
उज्जैन। बीती रात पवासा थाने में उस वक्त हंगामा मच गया जब सिसोदिया परिवार ने पुलिसकर्मी की कलर पकड़ ली और आरक्षक उसे झूमा झटकी की।
केसर बाग कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मी मुकेश पिता रमेश चंद्र सिसोदिया ने अपनी पत्नी सुमन, पुत्री शिवानी, सौम्या और पुत्र नकुल के साथ पवासा थाने में घुसकर बीती रात की जमकर हंगामा किया और आरक्षक नरेंद्र धाकड़ की कॉलर पकड़कर झुमा झटकी कर दी। पुलिसकर्मी प्रफुल्ल ने रोकने का प्रयास किया तो महिलाओं ने वर्दी फाड़ दी। करीब आधे घंटे तक सिसोदिया परिवार हंगामा करता रहा। पुलिस ने आरक्षक नरेंद्र धाकड़ की शिकायत पर सिसोदिया परिवार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि मुकेश सिसोदिया ने 1 माह पहले अपनी ऑटो चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि ऑटो फार्च्यून फाइनेंस कंपनी से किस्तों पर ली गई थी। किस्त जमा नहीं करने पर कंपनी ने ऑटो को सीज कर लिया था। मुकेश सिसोदिया और कंपनी के कर्मचारियों का आमना सामना कराया गया। कंपनी ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद ऑटो सीज की गई है। मुकेश ने नोटिस मिलने की बात कही लेकिन फाइनेंस की किस्त जमा करने से इंकार कर दिया। फाइनेंस कंपनी ने 15 दिन पहले ऑटो नीलाम कर दी। इसी बात को लेकर रात में परिवार थाने आया था और पुलिस पर ऑटो दिलाने का दबाव बना रहा था।