महिलाओं का मुख्यमंत्री भू-आवासीय पट्टे का आवेदन किया
तराना। जन साहस फाउंडेशन महिला भूमि संपत्ति अधिकार प्रोग्राम के तहत जन साहस फाउंडेशन सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी देवास मध्य प्रदेश के तत्वाधान में तराना ब्लॉक के ग्राम जवासीया कुमार में पंचायत भवन में केम्प का आयोजन किया गया केम्प में 70 महिलाओं का मुख्यमंत्री भू-आवासीय पट्टे का आवेदन किया गया। साथ में भूमि से संबंधित बी -1 ,खसरा, नक्शा, नामांतरण, बंटवारा ,रास्ते की समस्या वह शासकीय योजनाएं पीएम किसान सम्मान निधि सीएम कल्याण योजना केसीसी के बारे मेंइसी प्रकार अन्य सामाजिक योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई।जैसे संबल कार्ड,ई-श्रम कार्ड आयुष्मान कार्ड, लाभ की जानकारी बताई गई।इस अवसर पर ग्राम से सरपंच माया बाई सुर्यवंशी देवकरण सुर्यवंशी ,सचिव होक्कम सिंह सिसौदिया ,सहायक सचिव पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया,पंचायत लाल सिंह कुमावत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी कुमावत आशा कार्यकर्ता प्रीति चौधरी और ग्रामीणों कि उपस्थित में जन साहस महिला भूमि संपत्ति अधिकार प्रोग्राम से फील्ड आॅफिसर अर्जुन सिंह परमार व जन साथी पुजा मालवीय की मौजूदगी में कैम्प का आयोजन किया गया।