देर रात गीता कॉलोनी के समीप क्राइम ब्रांच की दबिश
उज्जैन। बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम ने गीता कॉलोनी के समीप एक मकान पर दबिश दी। सट्टा कारोबार से जुड़े तीनो लोगों को हिरासत में लिया गया है। कुछ मौके से भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है।
क्राइम ब्रांच के एसआई संजय यादव ने बताया कि गीता कॉलोनी के समीप एक मकान में सट्टे का कारोबार संचालित होने की जानकारी मिलने के बाद दबिश दी गई थी। मौके से नीलेश गहलोत और गोपाल गहलोत को हिरासत में लिया गया। उनके पास से कुछ मोबाइल फोन और लाखों के सट्टा हिसाब की पर्ची मिली है। बताया जा रहा है कि गोपाल सट्टा कारोबारी है। जिसका मुनीम उमेश नामक युवक है। वह दो साथियों के साथ मौके से भाग निकला था। जानकारी सामने आई है कि सट्टा कारोबारी गीता कॉलोनी सहित शहर के अन्य स्थानों पर भी अवैध सट्टे का कारोबार संचालित करता है जिसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके से भागे लोगों की तलाश की जा रही है संभावना है कि जल्द गिरफ्त में आने पर मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।