कृमि मुक्ति दिवस बच्चों को खिलाई कृमि नाशक गोली
कानड़। शासन एवं मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ समंदर सिंह मालवीय के निदेर्शानुसार एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ यशवंत नायक के मार्गदर्शन में विकासखंड आगर मालवा में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।जिसमें विकासखंड आगर मालवा के समस्त शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त ,अशासकीय विद्यालय, छात्रावास एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में 1 वर्षों से 19 वर्ष के बच्चों को एवं शाला त्यागी किशोर किशोरियों को दिनांक 13 सितंबर 2022 को शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सी एच ओ के द्वारा संस्थाओं में कृमि नाशक गोली का सेवन करवाया गया। जिससे बच्चों में कृमि रोग , एनीमिया, प्रतिरोधक क्षमता कमी, पढ़ाई में न मन लगना इत्यादि समस्याओं का निदान हो सकेगा।इस अवसर पर बी एम ओ डॉ यशवंत नायक ,खंड विस्तार प्रशिक्षक भगवान सिंह डगवाल, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर विष्णु प्रसाद पवार के द्वारा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कानड,शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कानड़, नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय हिमालय एकेडमी कानड , कौटिल्य स्कूल कानड का निरीक्षण किया गया।जहां पर प्राचार्य अरुण कुमार शर्मा ,वीरेंद्र सिंह ठाकुर ,कृष्ण चंद्र शर्मा इत्यादि से संपर्क कर उपस्थित बच्चों को कृमि नाशक गोली के बारे में बताया गया एवं गोली खिलाई गई ,छूटे हुए बच्चों को दिनांक 16 सितंबर 2022 को मापअप दिवस पर गोली खिलाने हेतू बताया गया।
रुनीजा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एव पोषण माह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एके परिहार सर के मार्गदर्शन में परियोजना की सभी आंगन वाडी केंद्र विभिन्न कार्य आयोजित किए गए। जिसकव अंतर्गत रुनिजा सरक्टर के माधवपुरा आंगनवाड़ी क्रमांक 1, 2 व 3 में सयुक्त रूप आंगनवाड़ी गोद लेने वाले सदस्यो का सम्मान समारोह सरपंच सत्यनारायण नागर आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें वैद्य देवेंद्र शर्मा प्रभारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय रुनीजा, हाजी खाजू पटेल , जाकिर पटेल का सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा बच्चो को अन्नप्राशन करवा। एवं वजन व ऊंचाई नापी गई इस अवसर पर ए एन एम मिता कोल , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा भदौरिया , संगीता मिश्रा , संजू नागर , आशा कार्यकर्ता राधा नागर, अंजू नागर, सुशीला चौहान, पायल केवट , किशोरी बालिका , महिलाएं उपस्थित थी।