रासेयो इकाई ने मनाया हिन्दी दिवस
माकड़ोन। आज दिनांक 14 सितम्बर को महाविद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में हिन्दी के व्याख्याता डॉ नरेंद्र सरिया जी ने उद्बोधन में विद्यार्थियों से हिन्दी व्याकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि डॉ दीपक मीणा जी ने हिन्दी भाषा पर गर्व करने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल दीक्षित ने हिन्दी भाषा को आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता जाधव एवं आभार श्री संजीव अहिरवार ने व्यक्त किया। स्वयंसेवक दीपक, रक्षिता, मेघा, दीपिका, पायल व श्याम सहित सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
तनोंडीया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनोंडिया में हिंदी दिवस पर सभी छात्र-छात्राओं को हिंदी दिवस के अवसर पर मात्रृ भाषा के बारे में जानकारी दी गई और सदा हिंदी बोलने ओर दुसरे को भी सदा हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करें। हिंदी शिक्षक संदीप शर्मा द्वारा हिन्दी दिवस के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया गया ओर प्रतिज्ञा दिलाई गई जिसमें छात्र-छात्राओं को सदा हिंदी बोलने ओर हम हिन्दुस्तान में रहते हैं और हम सदा हिंदी बोलगें। प्राचार्य ब्रजराज सिंह राठौड़ द्वारा भी हिंदी दिवस पर विशेष शब्दावली का प्रयोग कर भाषण दिया गया।
समस्त छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों को हिंदी दिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं