रेलवे ट्रेक पर मिली लापता युवक की लाश
उज्जैन। रातभर से लापता युवक की लाश गुरुवार सुबह खाचरौद पुलिस ने रेलवे ट्रेक से बरामद की। ट्रेन की चपेट में आने से उसका शरीर 2 टुकड़ों में बंट गया था। मोबाइल से शिनाख्त होने पर परिजन मौके पर पहुंचे।
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धुलेटिया में रहने वाला राजेश पिता रामसिंह आंजना 40 वर्ष बुधवार दोपहर को घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश में निकले तो रेलवे स्टेशन पर बाइक खड़ी मिली। कॉल करने पर रिसिव नहीं कर रहा था। सुबह परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने भैरवगढ़ थाना पहुंचे। कुछ देर बाद परिजनों के मोबाइल पर राजेश के मोबाइल नम्बर से कॉल आया। लेकिन उसका नहीं था, कॉल रेलवे के पाइंटमेन ने किया था। जिसने बताया कि एक युवक ट्रेन से कट गया है जिसके पास मोबाइल मिला है। ट्रेन से कटने की खबर सुनकर परिजन खाचरौद रवाना हो गये। पुलिस ने रुनखेड़ा ट्रक पर भेजा, जहां परिजनों ने मृतक की शिनाखत राजेश के रुप में की। एएसआई प्रकाश डाबर ने बताया कि परिजनों को कहना था कि घर से खेत में काम करने के लिये मजदूरों को लाने की बात कहकर निकला था। खाचरौद तक क्यों आया पता नहीं। परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले में रेलवे के पाइनमेन ब्रजमोहन पिता कालूराम मीणा की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया है।