ऐसा पहली बार : ड्रोन से होगी दवाइयों की डिलीवरी– इंदौर में 20 किलो के ड्रोन ने 15 किलोमीटर दूर भेज दी दवाइयां
इंदौर। एक लाजिस्टिक कंपनी ने इंदौर के स्टार्टअप स्कायलेन ड्रोन टेक के साथ मिलकर ड्रोन से दवा एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए टेस्टिंग की। बिचौली मर्दाना के पास एक खेल मैदान से ड्रोन को उड़ाया गया जो 15 किलोमीटर दूर खेमाना गांव पहुंचा। ड्रोन पर पांच किलो वजन की दवाइयां रखी गई थी। उड़ान के समय इसकी गति 100 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। एक सप्ताह तक इसकी टेस्टिंग की गई। इस दौरान किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
ड्रोन के साथ दवाइयों के लिए जरूरी तापमान को नियंत्रित करने की भी व्यवस्था की गई थी। जिस ड्रोन से दवाई भेजी गई वह स्वदेशी तकनीक से बना प्रोटोटाइप बायप्लेन ट्रेल ड्रोन है। इसका वजन करीब 20 किलो है। इसे लगातार 25 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे चलाने के लिए 4जी और 2.4 गीगाहर्टज नेटवर्क की जरूरत होती है। स्कायलेन ड्रोन टेक के सीईओ प्रयास सक्सेना का कहना है कि देश में इस तरह के ड्रोन का कुछ ही जगह ट्रायल हुआ है। आने वाले समय में हो सकता है कि इंदौर सहित अन्य शहरों में दवाइयों सहित कुछ अन्य सेवाएं ड्रोन से दी जाने लगे।