लगातार बारिश ने प्रदेश के हालात बिगाड़े : भोपाल में 50 साल में सबसे ज्यादा 72 इंच बारिश
इंदौर- उज्जैन क्षेत्रों में भी जमकर बरसात, निचली बस्तियों में घुसा पानी
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। भोपाल में गुरुवार रात से शुक्रवार की सुबह तक तेज बारिश होती रही। भोपाल में अभी तक 72 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले 50 साल में यह सबसे अधिक है। सामान्य रूप से सितंबर तक 31 इंच बारिश होती है। इधर, उज्जैन में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई। इंदौर में सुबह 9 बजे के बाद से समाचार लिखे जाने तक भारी बारिश हो रही है। शिवपुरी में बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान इंदौर, भोपाल, रायसेन, पचमढ़ी, नर्मदापुरम और दतिया में डेढ़-डेढ़ इंच बारिश हुईl नौगांव, रतलाम, उज्जैन, नरसिंहपुर, जबलपुर और सागर में एक-एक इंच पानी गिरा हैl खरगोन, ग्वालियर, गुना, उमरिया, शिवपुरी, बैतूल, खजुराहो, धार, सीधी, रीवा, छिंदवाड़ा, खंडवा, सतना और मंडला में भी बारिश हो रही है।