एटीएम लूटने की योजना बनाते सात गिरफ्तार
उज्जैन। जीवाजीगंज पुलिस ने गुरुवार रात को एटीएम लूटने की योजना बनाते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश खाकचौक पर बैठे हुए थे। पुलिस ने उनके पास से नकली पिस्टल, दो चाकू, टामी व पाइप जब्त किए हैं। बदमाशों ने 30 मई को खटीकवाड़ा में बोहरा कारोबारी के घर चोरी की थी। पुलिस ने बदमाशों से 54 हजार रुपये भी बरामद किए है। इसके अलावा खाराकुआं व महाकाल क्षेत्र में चोरी की वारदात भी कुबूल की है।टीआइ गगन बादल ने बताया कि गुरुवार रात मुखबीर से सूचना मिली थी कि खाकचौक में कुछ बदमाश बैठकर एटीएम लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर अब्दुल कलाम उर्फ लालू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी 40 क्वार्टर जांसापुरा, सोहेल पुत्र अकरम निवासी जूना सोमवारिया, सोहेल उर्फ मामा पुत्र शाहिद निवासी वीर दुर्गादास मार्ग, बिलाल पुत्र अब्दुल अजीज निवासी हाथी का टेकरा, सलमान उर्फ नागू पुत्र शेरू खां निवासी गरीब नवाज कालोनी भेरूनाला, आदित्य उर्फ बिट्टू पुत्र सुजानसिंह कुशवाह निवासी मोहन नगर, रवि उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र निवासी झालावाड़ हालमुकाम बापू नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक नकली पिस्टल, दो चाकू, एक टामी, पाइप बरामद किए है।