ऑनलाइन खाद्य तेल आदि डिलीवरी के बहाने गबन : तीन गिरफ्तार

 

सामान व ट्रक भी जब्त

इंदौर। फरियादी वेदांत पिता कमल नयन सोनी निवासी पिपरिया जिला होशंगाबाद ने थाना लसूडिया पर रिपोर्ट किया कि वह पिपरिया में किराना व खाद्य तेल का व्यवसाय करता है। उसने रुचि सोया इंदौर से 660 बॉक्स सोयाबीन तेल पतंजलि फूड, गोडाउन इंदौर से 95 बॉक्स सरसों डालडा घी का आर्डर कर ऑनलाइन बिल पे किया। माल इंदौर से पिपरिया ले जाने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन वाहक के माध्यम से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी बुक की थी। इसके बाद गाड़ी एमपी 13 जिए 3153 के चालक विक्रम द्वारा मुझे फोन किया गया कि उसकी गाड़ी वर्तमान में इंदौर में ही है तथा पिपरिया आने वाली है। आप चाहे तो आपका सामान इंदौर से पिपरिया ले आता हूं। विक्रम ने मेरा माल लोड करा ,लेकिन पिपरिया नहीं पहुंचा।
पुलिस लसूडिया ने रविवार को आरोपी विक्रम पिता कालू सिंह जाति भील उम्र 23 साल निवासी विश्वास नगर पीतमपुर, जिला धार, आरोपी प्रकाश सिंह पिता पहलाद महाजन उम्र 32 साल निवासी छोटी कलाली के पीछे इंदौर तथा अर्जुन पटेल पिता रामलाल पटेल उम्र 43 साल निवासी ग्राम माचल, देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर सामान और ट्रक जब्त किया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी, उप निरीक्षक बाबू सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव आरक्षक उपदेश तोमर की सराहनीय भूमिका रही ।