प्रमोशन नहीं दिया तो बॉस की परिवार सहित कर दी हत्या

नई दिल्ली। नौकरी में प्रमोशन न मिलने से नाराज एक युवक ने बॉस समेत उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी। आठ साल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला अमेरिका के ह्यूस्टन का है। ह्यूस्टन क्रॉनिकल के अनुसार, आरोपी फेंग लू चीन का रहने वाला है। उसे 11 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने 30 जनवरी 2014 को बॉस और उनके पूरे परिवार की हत्या की थी। आरोपी ने अपने बॉस माओय सन, उनकी पत्नी मेईक्सी सन, उनकी बेटी टिमोथी सन और बेटे टाइटस सन की गोली मारकर हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने हत्या के कारणों का भी खुलासा कर दिया है।

 

 

दूसरे विभाग में ट्रांसफर भी चाहता था

पुलिस ने कहा कि 58 साल का फेंग लू ने हत्या के पीछे के कारणों के बारे में बताया कि माओय ने उसे प्रमोट नहीं किया था, इसलिए उसने परिवार समेत माओय की हत्या कर दी। पुलिस की ओर से दायर अदालती दस्तावेजों के अनुसार, फेंग कंपनी के अनुसंधान और विकास विभाग में ट्रांसफर चाहता था। अगले दिन जब फेंग लू आॅफिस पहुंचा तो अपने सहकर्मियों का अजीब व्यवहार देखा और उसे संदेह हुआ कि उसके बॉस माओय ने उसके बारे में कुछ अपमानजनक कहा है। ह्यूस्टन क्रॉनिकल द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, आरोपी को लगा कि शायद इसी कारण उसे प्रमोशन नहीं मिला है।