ग्वालियर-नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, 2.5 इंच पानी गिरने की चेतावनी

उज्जैन, इंदौर और भोपाल में भी बारिश

दैनिक अवन्तिका भोपाल

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया से प्रदेश एकबार फिर तरबतर होना शुरू हो गया है। ग्वालियर और भिंड में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भोपाल के कुछ इलाकों में पानी गिरा है। इंदौर में भी रिमझिम बारिश हुई। नर्मदापुरम, रीवा में भी बारिश हुई। टीकमगढ़ में निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया। प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग, भिंड, श्योपुर, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, डिंडोरी, रीवा, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटे के दौरान 2.5 इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन भोपाल, इंदौर समेत 32 जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। अब तक प्रदेश में साढ़े 44 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा है। हालांकि अभी भी बुंदेलखंड और बघेलखंड समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में सामान्य से कम बारिश ने चिंता बढ़ा रखी है, लेकिन अगले तीन दिन इन इलाकों में ही ज्यादा बारिश हो सकती है।